फैसला जो भी हो मंजूर, आँखो में कोहिनूर की चमक बरकरार होनी चाहिए-सीजीएम

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने साक्षात्कार में बताया कि पद्मश्री एवार्ड से सम्मानित फिल्मी एक्टर मनोज बाजपेई का गुवा जोरम फिल्म की सुटिंग के लिए आना सचमुच काफी सुखद एवं आनंददायक रहा।

मुख्य महाप्रबंधक गिरी ने बताया कि एक्टर मनोज कुमार बाजपेई ने गुवा के लोगों के दिलों में यादगार पहचान बना लिया। साथ हीं गुवा के रहिवासियों का प्यार भरी ताकत को संजोग कर गुवा से लौटे है। उनके आगमन के उपरांत सेल गुवा प्रबंधन के द्वारा विशेष तरीके से उनका स्वागत व सम्मान का कार्यक्रम किया गया।

उन्होंने उनके विश्राम के लिए निदेशक भवन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की सुरक्षा प्रक्रिया में ठहराव की व्यवस्था की गई। सीजीएम (CGM) गिरी ने बताया कि उनके सम्मान एवं व्यक्तित्व का चित्रण करता हुआ एक स्वः लिखित कविता उन्होंने फिल्मकार मनोज बाजपेई को समर्पित किया है। जिसके माध्यम से उन्होंने स्पष्ट किया कि “फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए, आँखो में कोहिनूर की चमक बरकरार होनी चाहिए”।

बिहार के बेलुआ गांव के निवासी एक्टर मनोज बाजपेई को राष्ट्र का धरोहर बताते हुए सीजीएम ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों की चमक को फीका कर देने वाली सारंडा का गुवा आने पर उन्हें नि:स्वार्थ भाव से सम्मान देना मानवीय प्रेम के तत्वों को उजागर करने जैसा रहा है।

जिसमें किसी तरह का लेन-देन नहीं। सिर्फ़ नि:स्वार्थ भाव का सामंजस्य गुवा के रहिवासियों के साथ बनता हुआ दिखा। प्रेम भरी ताकत को फिल्मी कलाकार मनोज गुवा से बटोरते गए हैं।
सच्चाई यह है कि झारखंड को प्रचुर मात्रा में राजस्व देने वाले गुवा का विकास अभी पूरी तरह से झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा होना बाकी है।

गुवा लौह अयस्क (रॉ मेटेरियल) उत्पादित कर अर्थव्यवस्था की रीढ को मजबूत कर रहा है। अतः हर दृष्टिकोण से सरकार द्वारा गुवा को मिलने वाले रॉयल्टी के आधार पर संपन्न किया जाना चाहिए। जिससे यहां के रहिवासियों की आंखों में गुवा शहर की चमक बनी रहे।

गुवा से लौह अयस्क कच्चा माल स्टील बनने के लिए स्टील प्लांट (Steel Plant) में भेजा जा रहा है। अतः सारंडा माइंस क्षेत्रों से भेजे जाने वाले राजस्व राशि से ही गुवा का उत्थान सामान्य तौर से किया जा सकता है। गुवा के विकास में राज्य सरकार और वन विभाग की अतुलनीय भागदारी ग्रामीणों की तकदीर एवं तस्वीर को बदल कर रख देगा।

 475 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *