एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में इनदिनों एक हीं सवाल कौध रहा है। हर ओर से एक हीं आवाज सुनाई दे रहा है कि क्या हुआ तेरा वादा।
कहने को मात्र यह एक चर्चित हिंदी सिनेमा की चंद पंक्ति है, परन्तु यह यहां सटीक बैठता है। सभी बेरमो विधायक से एक हीं सवाल पुछ रहे हैं, कि क्या हुआ तेरा वादा?
आखिर यह सवाल क्यों? इस तथ्य में कहा जाता है कि बीते अक्टूबर माह के 30 तारीख की संध्या बेरमो विधायक ने कथारा का दौरा किया था। तब वे कथारा फुसरो मार्ग पर गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित डीएवी जूनियर विंग का निरिक्षण किया था।
वहां जर्जर व् खतरनाक स्थिति को प्राप्त एक जर्जर भवन को उन्होंने करीब से देखा था। विधायक की पहल पर उक्त विद्यालय के एक कक्ष में विधायक, क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा उक्त जर्जर शॉपिंग सेंटर के एक भाड़ेदार के परिजन के साथ हुई वार्ता में सहमति बनी कि क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा उक्त भाड़ेदार को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया जायेगा।
इसके बाद उक्त जर्जर भवन को पुरी तरह जमींदोज के दिया जायेगा, ताकि भविष्य में इससे होनेवाले दुर्घटना को रोका जा सके। डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय के अनुसार बंद कक्ष में हुए इस वार्ता में 20 दिनों के भीतर उक्त भवन को खाली करने पर सहमति बनी थी।
तब विधायक जी तथा क्षेत्र के महाप्रबंधक ने भी इसपर सहमति जतायी थी। उक्त वार्ता को 20 के बजाय अब एक माह बीतने को है। बावजूद इसके उक्त जर्जर भवन अबतक न तो धराशायी किया जा सका है और न हीं भाड़ेदार को हीं शिफ्ट किया गया है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या विधायक की बातो की यहां कोई अहमियत नहीं?
प्राचार्य राय के अनुसार विद्यालय में अध्यापन कार्य में लगे शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व् प्रार्थमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राएं उक्त जर्जर भवन के कारण भय के साये में विद्यालय आने जाने को मजबूर है। उधर विधायक जी द्वारा विद्यालय प्रबंधन से बीस दिनों में जर्जर भवन खाली कराये जाने का वादा फिसड्डी साबित हो रहा है। ऐसे में फिर वही सवाल फिजा में तैर रहा है कि क्या हुआ तेरा वादा…….।
112 total views, 1 views today