महाराष्ट्र की संस्कृति और देश के सभी राज्यों की परंपराओं का संगम है -मंगेश कुडालकर
मुश्ताक खान/मुंबई। शुक्रवार को “कुर्ला फेस्टिवल” का उद्घघाटन लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर ने नेहरू नगर के एसटी डिपो में किया। नेहरू नगर, शिवसृष्टि स्थित एसटी डिपो के विशाल मैदान में संपन्न हुए उद्घघाटन समारोह में कुर्ला पूर्व और पश्चिम के आलावा मुंबई के विभिन्न स्थानों के मुंबईकरों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
वहीं बालासाहेबची शिवसेना के विभाग प्रमुख व मौजूदा विधायक मंगेश कुडालकर (MLA Mangesh Kudalkar) और बड़ी संख्या में शिवसेना की महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे। इस फेस्टिवल में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए खाने और मनोरंजन के उत्तम प्रबंध है।
इतना ही नहीं आकर्षण का केंद्र बने एसटी डिपो में हर शाम विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में यह कहना कटी गलत नहीं होगा कि नेहरू नगर का “कुर्ला फेस्टिवल” नहीं देखा तो क्या देखा।
गौरतलब है कि कुर्ला के इतिहास में मौजूदा विधायक ने एक और अध्याय जोड़ दिया है। बालसाहेबांची शिवसेना के विभाग क्रमांक 6 के विभाग प्रमुख व कुर्ला विधायक मंगेश कुडालकर ने “कुर्ला फेस्टिवल” की स्थापना की है, जो प्रति वर्ष 20 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। लगभग 12 दिनों तक चलने वाले “कुर्ला फेस्टिवल” में हर आयु वर्ग के लोगों के खाने, खेलने और मनोरंजन के लिए उत्तम प्रबंध है।
यहां की देख-रेख विधायक मंगेश कुडालकर के पुत्र यश कुडालकर के जिम्मे है। “कुर्ला फेस्टिवल” के जरिए महाराष्ट्र की संस्कृति और देश के अलग – अलग राज्यों की परंपराओं को एक धागे में पिरोने का प्रयास है। इस फेस्टिवल के जरिए अन्य कई संदेश देने की कोशिश भी है।
इसके आलावा मनोरंजन के उद्देश्य से विधायक द्वारा स्थापित “कुर्ला फेस्टिवल” में हर शाम अलग – अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। “कुर्ला फेस्टिवल” में महिलाओं के लिए शॉपिंग और मनोरंजन के लिए बहुत कुछ है।
193 total views, 2 views today