विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां एवं पालीहारी गुरुडीह पंचायत में पेयजल की समस्याओं को लेकर स्थानीय रहिवासियों ने गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो (Gomian MLA Dr Lambodar Mahto) से भेंट की।
भेंट के दौरान आजसू प्रतिनिधिमंडल ने इंडियन एक्सप्लोसिव कंपनी (Indian Explosive Company) ओरिका से पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के लिए सकारात्मक पहल की मांग की। ग्रामीणों के पहल पर विधायक ने ओरिका प्रबंधन से भेंट कर समस्या समाधान का आग्रह किया।
इस अवसर पर विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि गोमियां क्षेत्र तरक्की की राह पर चल पड़ा है। जो 65 वर्षों तक यहां नहीं हुआ है, वह अब होगा। उन्होंने ओरिका के महाप्रबंधक राकेश शर्मा को अविलंब 2 महीने के भीतर दोनों पंचायत क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का निर्देश दिया।
जिसमें फिलहाल अभी अस्थाई तौर पर दो मिनी वाटर टैंक जल ग्रामीणों को मुहैया कराने की बात कही गई। साथ ही ग्रामीणों को अस्थाई पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विधायक ने कहा कि किसी तरह की दिक्कत होने पर वे उनके साथ हैं।
ओरीका प्रबंधन विधायक से आग्रह किया कि रेलवे से एनओसी मिलने के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो सामान उपयोगी होगा उसे विधायक मुहैया करा दे, तो आने वाले दिनों में गोमियां मोड़ तक पानी का पाइप लाइन बिछाकर 3 पॉइंट जलापूर्ति उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में गोमिया प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, अंचलाधिकारी संदीप टोप्पो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, उत्तरी छोटानागपुर प्रवक्ता बबलू तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, प्रखंड सचिव मिनहाज अंसारी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, गोमियां मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव, साड़म मंडल अध्यक्ष सुनील यादव,आदि।
पेयजल से संबंधित विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी, ओबीसी मोर्चा प्रभारी रविंद्र साहू, प्रभु स्वर्णकार, संजय यादव, विनोद यादव जबकि प्रबंधन की ओर से ओरिका के जीएम राकेश शर्मा, प्रबंधक (मानव संसाधन) रोशन सिन्हा, प्रभास कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
464 total views, 1 views today