सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अग्निवीर मामले को लेकर आहूत 20 जून को भारत बंद को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस पुरी तरह अलर्ट रही। विभिन्न बाजारों, हाटों, बस स्टेण्ड, रेलवे साइडिंगो में चप्पे चप्पे पर पुलिस की सक्रियता दिखी।
देशभर में हो रहे अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून को कुछ संगठनो के द्वारा भारत बंद की सूचना के मद्देनजर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा पुलिस प्रशासन नागरिको को सुरक्षा प्रदान करने के लिए दल बल के साथ मौजूद थे। पुलिस के जवान रेलवे-स्टेशन, गुवा बाजार में गस्ती व निगरानी रख रहे थे।
सुबह से ही गुवा बाजार, चौक चौराहे पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी की गई। वैसे इलाके जहां उपद्रव की आशंका थी, वहां पुलिस की विशेष नजर रही। बंदी को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष नजर रख रही थी, ताकि किसी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट करने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा एक दिवसीय झारखंड बंद को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुजूर एवं गुवा थाना प्रभारी अनील कुमार यादव की देख रेख में सुरक्षा चाक चौबंध व्यवस्था रही। कहीं से भी अशांति की सूचना नही मिली।
147 total views, 1 views today