पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा शहर के वेस्ट जोड़ा हिंदी हाई स्कूल में बीते 8 फरवरी को वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर प्राचार्य संजय कुमार नायक, विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों ने मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया गया। स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार नायक ने अध्यक्षता की और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य अतिथि अतिरिक्त समूह शिक्षक बिरंची नारायण शतपथी, मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त समूह शिक्षक फिलिप कुमार बेहरा उपस्थित थे। अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षिका मंजू देवी एवं पुरातन छात्र संसद के अध्यक्ष बसंत कुमार बेहरा उपस्थित थे।
वार्षिक समारोह के अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों को एक-एक कर अच्छे से पढ़कर भविष्य में विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने तथा माता-पिता की योग्य संतान के रूप में नाम रोशन करने का भाषण दिया। यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने वाले और सर्वोच्च अंक लेकर स्कूल से उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि, जब से उक्त विद्यालय को सरकार द्वारा टी-5टी से प्रतिस्थापित किया गया है, तब से विद्यालय के शैक्षणिक माहौल में सुधार हुआ है। यहां छात्रों का नामांकन और उपस्थिति बढ़ी है। शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वार्षिकोत्सव में शिक्षक अनिल राऊत, किशोर कुमार सेठी का भरपूर सहयोग रहा। प्राचार्य भुयासी ने लालमोहन महंत, घासीराम नायक, जोशना रानी महापात्रा, पूर्णकुमारी बेहरा, सोनाली महंत, सुजाता नायक और कल्याणी मिश्रा को इसके लिए साधुवाद दिया। बैठक के अंत में विद्यालय के शिक्षक लालमोहन महंत ने धन्यवाद ज्ञापन की तथा बैठक समाप्ति की घोषणा की।
158 total views, 1 views today