चुनाव में हर हाल में जीत के अंतर को बढ़ाना कार्यकर्ताओं का कर्तव्य-अजय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के शुभचिंतकों ने बीते दिनों बोकारो जिला के हद में पेटरवार-गोमियां मुख्य पथ पर धार्मिक स्थल खूंटा बाबा में पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल रीजनल कमेटी के उपाध्यक्ष सह कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि बेरमो के विकास में अग्रणी भूमिका का निर्वाह वर्तमान विधायक अनूप सिंह द्वारा तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक क्षेत्र के विकास के लिए जिस प्रकार का प्रयास कर रहे हैं, उसके सभी कायल है। बताया कि हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करने का कार्य विधायक द्वारा किया जाता है।
घटना, दुर्घटना, वैवाहिक कार्यक्रम हो अथवा दु:खद। सूचना मिलने पर सबसे पहले विधायक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हैं। सिंह ने कहा कि विधायक अपने कार्यकाल का अधिकांश दिन जनता दरबार के माध्यम से जनता की समस्याओं को दूर करने का जो प्रयास होता है। वह जिला में सबसे आगे दिखता है।
विधायक ने अपने कार्यकाल में सड़क, पुल-पुलिया विद्यालय, महापुरुषों की प्रतिमा हर चीज में ध्यान रखते हुए बेरमो को सुसज्जित करने का कार्य किया है। इस अवसर पर विधायक अनूप सिंह की पार्टी से जुड़े व यूनियन के पदाधिकारियों ने खुटटा बाबा में पूजा अर्चना कर जीत के अंतर को बढ़ाने का संकल्प लिया।
साथ ही पूजा कर इच्छा शक्ति के साथ बेरमो के विकास में विधायक सहभागी बने इसकी कामना की।
इस अवसर पर आरसीएमयू सीसीएल रीजनल कमेटी उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय अध्यक्ष सिंह के अलावा बोड़िया पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष विजय यादव, आरसीएमयू क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, देवाशीष आस, संतोष सिंन्हा, अमित कुमार, तुलसी निषाद सहित अन्य उपस्थित थे।
97 total views, 1 views today