विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। संकल्प सप्ताह के अवसर पर गोमियां प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषित परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड में संकल्प सप्ताह को लेकर 4 अक्टूबर को आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषित परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रखंड के तीन सौ एक आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया गया। जिसमें पांच आंगनबाड़ी केंद्र देवीपुर, सरहचिया, खम्हरा शहर टोला, गंझू टोला एवं मस्जिद टोला में विशेष रूप से कार्यक्रम किया गया।
बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान गोमियां बीडीओ कपिल कुमार ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के समुचित विकास की निगरानी, गर्भवती महिलाओं का वजन, गोद भराई, अन्न प्रासन, मोटे अनाज की थाली एवं किचन गार्डन पर चर्चा की गई।
मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी, पीरामल फाउंडेशन के पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहिया मौजूद थी।
597 total views, 1 views today