प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक (CCL Kathara General manager) हर्षद दातार के निर्देश पर 6 जुलाई को वेलफेयर कमिटी सदस्यों ने विभिन्न मजदूर कॉलोनियों का दौरा कर साफ सफाई एवं आवासों की स्थिति का जायजा लिया। वेलफेयर टीम में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन तथा क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक शामिल थे।
जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा क्षेत्र के जारंगडीह स्थित कई मजदूर कॉलोनियों का निरिक्षण किया गया। जिसके तहत साफ-सफाई, बिजली पानी, आवासों की स्थिति जैसी बिन्दुओं पर बारिकी से जानकारी ली गई।
निरिक्षण के दौरान 16 नंबर कोलनी, बाबू क्वार्टर, माईनस क्वार्टर, 12 नंबर कॉलोनी, चर्च कॉलोनी, आर आर शाँप कॉलोनी, मनसा नगर कॉलोनी आदि का निरिक्षण किया गया।
मौके पर प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, उप प्रबंधक वित्त प्रीतम कुमार, परियोजना अभियंता असैनिक ज्ञान बर्धन लाल, क्षेत्रीय वेलफेयर अधिकारी सुनिल कुमार गुप्ता, आदि।
महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी शब्बीर अहमद अंसारी जबकि यूनियन की ओर से विनोद कुमार झा, कमलेश कुमार गुप्ता, इकबाल अहमद, शमशुल हक, सचिन कुमार, प्रकाश जयसवाल, बाल गोबिंद मंडल, राजू रविदास आदि शामिल थे।
206 total views, 1 views today