एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के निर्देश पर विभिन्न कोयला क्षेत्रों में गठित क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी सदस्यों द्वारा समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों के विभिन्न श्रमिक कॉलोनीयों की जांच कर प्रबंधन को कॉलनियों की स्थिति, मजदूर आवासों तथा साफ-सफाई को लेकर समय-समय पर सुझाव दिया जाता रहा है।
इसे लेकर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में गठित क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी सदस्यों ने 17 फरवरी को कथाफा महाप्रबंधक कार्यालय के समीप स्थित गायत्री कॉलोनी, सावित्री कॉलोनी तथा गंगोत्री कॉलोनी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में टीम द्वारा कई खामियां पाई गई। जिसमें सावित्री कॉलोनी में बाउंड्री वॉल टूटे होने के अलावा लगभग सभी कॉलोनियों के आवासों के छज्जा टूटने, तीनों कॉलोनियों मे गार्बेज सफाई में कोताही बरतने, नाली सफाई नहीं किए जाने, जगह-जगह नालियों के टूटे होने, आवासों की मरम्मत कमतर किए जाने, रंग रोगन की आवश्यकता सहित कई जरूरतों की ओर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
निरिक्षण के क्रम में क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी में मुख्य रूप से सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सेफ्टी व् वेलफेयर कमेटी अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, पीके जयसवाल, बाल गोविंद मंडल, अनुप कुमार स्वाईं, कमलेश गुप्ता, नवीन कुमार विश्वकर्मा, राजेंद्र सागर, शमशुल हक, राजू रविदास आदि शामिल थे।
इससे पूर्व निरिक्षण दल की कॉलोनी रवानगी से पूर्व संपन्न बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार तथा क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक ऋषिकेश महापात्रा से वेलफेयर कमिटी सदस्य बाल गोविंद मंडल के बीच पूर्व में किए गए निरीक्षण के पश्चात अब तक उन जरूरतों की पूर्ति नहीं किए जाने की बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। जिसे वेलफेयर कमेटी अध्यक्ष गुप्ता द्वारा ऐन-केन-प्रकारेण शांत कराया गया।
204 total views, 1 views today