प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्रीय वेलफेयर कमिटी सदस्यों द्वारा 21 अप्रैल को जारंगडीह सोलह नंबर कॉलोनी स्थित मजदूर आवासों का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के क्रम में कंपनी आवासों की स्थिति, नाली सफाई, सड़क व्यवस्था आदि को लेकर कॉलोनीवासियों से पूछताछ की गयी।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय वेलफेयर कमिटी सदस्यों में मुख्य रूप से अनुप कुमार स्वाईं, कामोद प्रसाद, मो. निजाम, शमशुल हक, राजू रविदास, सचिन कुमार, बालगोबिंद मंडल सहित असैनिक विभाग के परियोजना अभियंता ज्ञान वर्धन लाल तथा ओभरसीयर कृष्ण मोहन, अधिकारी एसके गुप्ता शामिल थे।
213 total views, 1 views today