एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा (Sudhir kumar mishra) तथा सीसीएल सीकेएस रीजनल अध्यक्ष दिलीप कुमार आदि ने 9 जुलाई को केंद्रीय अस्पातल ढोरी का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हाल- चाल एवं अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बावत जानकारी ली।
इस अवसर पर वेलफेयर बोर्ड सदस्यों ने अस्पताल द्वारा दी जाने वाली जीवन रक्षक दवाओं, एक्सरे रूम, पैथोलॉजी रूम, किचेन रूम में बन रहे भोजन आदि की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में काम कर रहे नर्स एवं कर्मचारियों से भी उनकी समस्याओं को जाना।
जांच के क्रम में मिश्रा ने अस्पताल में कई खामियों पाई। जिसे नोटिस करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि बेरमो कोयलांचल में एक मात्र सीसीएल का केंद्रीय अस्पताल ढोरी में है। यहां जनसंख्या के लिहाज से सुविधाओं का घोर अभाव है।
उन्होंने कहा कि सारी मशीने चाहे ओटी रूम, एक्स-रे या लैब का हो पुरानी हो चुकी है। मिश्रा ने कहा कि उक्त समस्याओं के समाधान के लिए इन सारी बातों को वेलफेयर बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त केंद्रीय अस्पताल को बनाने हेतु यूनियन के बैनर तले सीसीएल प्रबंधन सहित उच्च अधिकारियों से वार्ता की जायेगी।ताकि सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी में मरीजों सहित अस्पताल कर्मियों को कार्य करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आवे।
मौके पर सीएमओ एस मुखर्जी, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिह व मोहम्मद तौकीर, एसओसी आर बसाक, सहायक अभियंता सुबोध कुमार सिंह सहित चिकित्सक और अस्पताल कर्मी के साथ-साथ सीसीएल सीकेएस के अध्यक्ष दिलीप कुमार, ढोरी एरिया प्रभारी आर इग्नेस, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप, सचिव विनय कुमार सिंह सहित धीरज पांडेय, विकास सिंह, राजेश पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
231 total views, 1 views today