एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के अधिवक्ताओं ने 9 सितंबर को एक दूसरे को मिठाई बांट कर खुशी मनाया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, माले विधायक विनोद कुमार सिंह एवं राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन का अधिवक्ताओं ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बोकारो कोर्ट परिसर में आयोजित समारोह में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में जो कदम उठाया गया है, उसका झारखंड के सभी अधिवक्ता स्वागत करते है।
गिरि ने कहा कि झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं महाधिवक्ता राजीव रंजन से बोकारो के अधिवक्ता मिलकर अपनी मांग रखेंगे, ताकि आए दिन अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले को रोका जा सके।
इस अवसर पर बिनोद कुमार सिंह, सोमनाथ शेखर, लालटू चरण महतो एवं अतुल कुमार ने भी संबोधित किया। ज्ञात हो कि, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिवक्ताओं के लिए चौदह हजार रुपए पेंशन, पांच लाख का मेडिकल इंश्योरेंस और नए अधिवक्ताओं के लिए पांच हजार सहयोग राशि प्रत्येक महीना देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, राम कुमार सिंह, पुनीत सिंह, अमर देव सिंह, महेश लाल विश्वकर्मा, चंदन कुमार, तरुण कुमार, चंदन पांडेय, सुनील सिंह सिसोदिया, कामदेव पाठक, सृष्टिधर सिंह, संजीत कुमार सिंह, मो. हसनैन आलम, वंशिका सहाय, रीना कुमारी, विष्णु प्रसाद नायक, मनोज विश्वकर्मा, काली पद मांझी, कृष्णा गोराई, जितेंद्र कुमार महतो, अंकित ओझा, दीपिका सिंह, सुमन वर्मा समेत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे।
204 total views, 1 views today