कोल इंडिया के सभी कमेटियों में इनमोसा का प्रतिनिधित्व हो-विजय
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल एवं सुपरवाइजरी स्टॉप एसोसिएशन (इनमोसा) की ढोरी क्षेत्र की ओर से सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित ऑफिसर्स क्लब (Officers club) मे 24 नवंबर को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के बनाए जाने पर शाल ओढ़ाकर और बुके देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी हाई कमान ने दी है वे अपने पद के अनुरूप इनमोसा की गौरवशाली परंपराओं को कायम रखते हुए संगठन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कोल इंडिया के सभी कमेटियों में इनमोसा का प्रतिनिधित्व हो इसके लिए जल्द हीं कोल इंडिया के चेयरमैन और डीपी से मिलकर वार्ता की जाएगी।
ज्ञातव्य हो कि इनमोसा माइनिंग सुपरवाइजर का अखिल भारतीय संगठन है। यह संगठन कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनी यथा सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल, एनसीएल, एनईसी के साथ सिंगरैनी कोल माइंस में भी चलती है।
सीसीएल से इस पद को प्राप्त करने वाले बेरमो कोयलांचल के विजय कुमार सिंह प्रथम प्रतिनिधि है। जिस कारण सीसीएल के माइनिंग स्टाफ में काफी हर्ष है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार और संचालन अशोक सरकार ने किया। यहां ढोरी क्षेत्रीय कमिटि का गठन किया गया।
मौके पर कथारा क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव डीपी मौर्य, ढोरी क्षेत्रीय सचिव पवन सिह, अमलो सचिव जयराम सिंह, कारो सचिव निरंजन सिंह, गिरिडीह अध्यक्ष रिंकू कुमार व सचिव दिलीप मंडल, ढोरी खास अध्यक्ष हीरालाल रविदास व सचिव रामाशंकर सिंह, आदि।
कल्याणी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव व सचिव युधिष्ठिर सिंह सहित अमित कुमार, शशांक शेखर, अजीत सिंह, सुदर्शन सेन, प्रमोद कुमार, तुलसी महतो, विकास दास, शशिनद्र कुमार, ऋषिकेश कुमार, गोपाल कुमार, मदन सिंह, जयराम सिंह, उपेंद्र वर्मा, नीरज सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
205 total views, 1 views today