रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बरईखुर्द स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 13 मई को नए सत्र में नामांकित बच्चों का विद्यालय परिवार के तरफ से फूल देकर स्वागत किया गया, ताकि बच्चों का मनोबल और उत्साह बना रहे।
विद्यालय के सचिव रामजीत बास्के ने बताया कि नामांकन अभियान के तहत घर-घर जाकर बच्चों को उत्साहित किया जा रहा है। साथ ही जो बच्चे स्कूल आते हैं उन्हें स्वागत किया जाता है। इससे बच्चे काफी खुश दिखते हैं और प्रत्येक दिन स्कूल आने के लिए उत्साहित रहते हैं। बास्के ने कहा कि यह अभियान जून महीने तक चलेगा।
विद्यालय परिवार के सभी सहयोगी शिक्षक द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर अभिभावक से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया जा रहा है, ताकि अधिक संख्या में बच्चों का नामांकन इस विद्यालय में हो सके। इस अभियान में समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य के साथ-साथ रसोईया का भी नामांकन विद्यालय में हो, इसलिए बढ़-चढ़कर गांव में संपर्क किया जा रहा है।
129 total views, 1 views today