खरीददार के बगैर अंगवाली के साप्ताहिक बाजार की घटी रौनक

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की रौनकता खरीददारों की कमी के कारण 16 मई को कुछ घटती नजर आयी है। कारण भीषण गर्मी व प्रचंड धूप भी माना जा रहा है।

दूसरी ओर ग्रामीण इलाके में अधिक हरी सब्जियां उपजने व घर घर जाकर बेचे जाना भी बताया जा रहा है। बीते वैशाख के महीने में मछली, मुर्गा आदि की बिक्री कम भी कारण रहा। इसे लेकर 16 मई की साप्ताहिक हाट में पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, वार्ड सदस्य ललित रजवार, समाजसेवी परशुराम नायक, राजनीतिक प्रतिनिधि जुगल रजवार, लखन कपरदार, पेयजल आपूर्ति के निताई रजवार, विहंगम योग संत समाज के पंचानन साव की उपस्थिति में यह रणनीति बनी कि धीरे धीरे बाजार की रौनकता बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना चहिए।

इसमें अन्य पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, युवा वर्ग सभी तत्परता दिखाएं, तो साप्ताहिक हाट बाजार में प्रत्येक शुक्रवार को रौनकता एवं चहल-पहल अवश्य बढ़ेगी।

 85 total views,  85 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *