प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के रामधाम टोला के रहने वाला युवक रवि कपरदार की आकस्मिक मौत से परिवार में मातम छा गया है। पत्नी रानी देवी का रो रोकर बुरा हाल देख पूरा मुहल्ला शोक में डूब गया है।
इस संबंध में 24 जुलाई को प्रातः परिजनों ने बताया कि बीते कई महीने से रवि मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार इसके पूर्व में रवि दैनिक समाचार पत्रों का काफी वर्षों तक हॉकर भी रह चुका है। घर पर पत्नी व एक कम उम्र की पुत्री है।
रवी की आकस्मिक मौत के बारे में बताया गया कि बीते 22 जुलाई को ही पेट में अचानक दर्द के साथ उसने उल्टी की। बेचैनी की हालत में उसे केएम मेमोरियल चास में भर्ती किया गया। उसी रात वहां के चिकित्सकों ने उसे रिम्स ले जाने की सलाह दी। के एम मेमोरियल अस्पताल की सलाह के बाद बीते 23 जुलाई को रवि को रिम्स रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
देर रात उसके शव को उसके घर लाया गया। इसके बाद 24 जुलाई की प्रातः युवक की मौत की खबर सुनकर अन्य मुहल्ले वाले भी आश्चर्यचकित हो उठे।
स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, पंसस बोबी देवी, जिप सदस्य अशोक मुर्मू, वार्ड सदस्य शिवकुमार चटर्जी सहित कई प्रतिनिधि व समाजसेवी मृतक के आवास पहुंचकर शोक जताया।परिवार को ढाढस बंधाया और विधवा को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने ka आश्वासन दिया। उसका अंतिम संस्कार स्थानीय दामोदर नदी तट पर किया गया।
294 total views, 1 views today