एस.पी.सक्सेना/पलामू(झारखंड)। कोरोना काल में सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के भदोई जिले से अपने घर लौटे बुनकर मज़दूरों के लिए पलामू जिला प्रशासन द्वारा जिले में कालीन उत्पादन केंद्र भवन निर्माण कराया जाएगा। जिससे ढाई से तीन सौ मज़दूरों को उनके घर में ही रोज़गार उपलब्ध हो जाएगा। उक्त बातें पलामू के उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कही। डीडीसी जमुआर 7 अक्टूबर (October)को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के बुनकर मज़दूरों को रोज़गार उपलब्ध कराने हेतु बैठक कर रहे थे।
बैठक में डीडीसी ने बताया कि जेएसएलपीएस के द्वारा मैपिंग कर बताया गया है कि जिले के रामगढ़ प्रखंड के हद में बाँसडीह खुर्द पंचायत में कोविड-19 के कारण वापस लौटे करीब 250-300 बुनकर मजदूर जो लगभग 20 वर्षों से उत्तर प्रदेश के भदोई में कालीन उत्पादन का कार्य कर रहे हैं। जेएसएलपीएस द्वारा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है। बैठक में कालीन उत्पादन केंद्र भवन निर्माण करने हेतु डीपीआर बनाने, कच्चा माल उपलब्ध करवाने, उत्पादित सामग्री के लिए बाजार एवं अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
उप विकास आयुक्त जमुआर ने बताया कि कालीन उत्पादन केंद्र भवन के लिए बाँसडीह खुर्द पंचायत में ज़मीन चिन्हित कर लिया गया है। साथ हीं एस्पिरेशनल डिस्टिक की बैठक में उपायुक्त द्वारा इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दी जा चुकी है। बैठक में डीडीसी जमुआर के अलावा जिला योजना पदाधिकारी शाहिद अहमद, रामगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा, बाँसडीह पंचायत के मुखिया एवं 20 वर्षों से उत्तर प्रदेश के भदोई में कालीन बनाने का कार्य करने वाले दर्जन भर मज़दूर उपस्थित मौजूद थे।
414 total views, 1 views today