हम सशक्त हिन्दू तभी रहेंगे, जब हम संगठित रहेंगे-गिरिराज सिंह

भारत को बंगलादेश की तरह बनाने की योजना व् साजिश

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री तथा भाजपा के फायर ब्रांड नेता माने जानेवाले गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत की स्थिति बंगलादेश की तरह बनाने की योजना है। कहा कि देश में 308 ऐसे जिले तथा 1300 स्थान हैं जहां हम कम जनसंख्या हो गए। उन्होंने कहा कि हम सशक्त हिन्दू तभी रहेंगे जब हम संगठित रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंह ने उपरोक्त बातें बीते 11 अक्टूबर को सारण जिला के हद में सोनपुर के सबलपुर दियारे के बभन टोली स्थित गौतम चंदन निवास में स्थानीय ग्रामीणों और पत्रकारों से कहीं। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।उन्होंने मध्यवर्ती पंचायत के पूर्व मुखिया व भाजपा नेता स्वर्गीय गौतम कुमार चंदन की पत्नी, बच्चों सहित अन्य परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका हालचाल लिया।

इस मौके पर दिवंगत गौतम चंदन के पुत्र अनुपम कुमार चंदन उनके साथ रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने बिहार के पांच जिलों की अपनी आगामी यात्रा पर निकलने से पूर्व यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी 18 अक्टूबर से वे भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज की 5 दिनों की यात्रा पर निकल रहे हैं, जिनमें उनके साथ स्वामी दीपांकर सहित विहिप, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, धर्म जागरण के गणमान्य होंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बीजेपी की यात्रा नहीं, बल्कि गिरिराज का यात्रा है। कहा कि यह मेरे मन का विचार था कि बंगलादेश में जो घटना घटी और जो घटना हिन्दुओं के साथ घट रही है, उससे हिन्दुओं को आगाह किया जाए। उन्होने कहा कि 22, 25 प्रतिशत पाकिस्तान का हिन्दू वो अब नहीं रहा। बेटी विवाह के मंडप से उठ गई। किसी को खबर नहीं। सशक्त हिन्दू तभी रहेंगे जब हम संगठित रहेंगे।

उन्होंने संगठित हिन्दू सशक्त हिन्दू का नारा दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगीजी ने तो यहां तक कह दिया कि बंटोगे तो कटोगे। पाकिस्तान की आज स्थिति है कि वहां हिन्दू की न मेरी बेटी बची, न भाई बचा। यही संदेश लेकर जा रहें हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंह ने अपने पार्लियामेंट्री क्षेत्र में तीन दिन पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक स्कूल के शिक्षक जियाउद्दीन बच्चों को पढ़ा रहा था, कि हनुमानजी नमाज पढ़ते थे। उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत पहले वोट जेहाद, फिर लव जेहाद और अब शिक्षा जेहाद जारी है, जिसके खिलाफ जन जागरुकता जरुरी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों को सस्पेंड करने या उन पर केस से काम नहीं चलेगा। इन्हें तो जेल में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही है कि नसरुल्लाह लेबनान में मरता है तो यहां गांव- गांव पेट में दर्द होने लगता है। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी उपस्थित गणमान्य जनों से जाति प्रथा का जिक्र करते हुए कहा कि जाति तभी बचेगी जब हिन्दू बचेगा। हम सभी समर्थ जनों का कर्तव्य बनता है कि हिन्दू समाज के निचले पायदान पर रह रहे गरीबों को जोड़ें।

इस अवसर पर सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के सरपंच दिलीप सिंह, पूर्व मुखिया दीपक शर्मा, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, सुधांशु शर्मा, अविनाश शर्मा, रामनवमी शर्मा, सर्वेश्वर कुमार शर्मा, अनुपम कुमार चंदन, बालदेव शर्मा आदि उपस्थित थे।

संकट मोचन मंदिर में की कन्या पूजन

एक अन्य जानकारी के अनुसार सोनपुर के सबलपुर स्थित संकट मोचन मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह तथा बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह आदि ने भाग लिया। कपड़ा मंत्री सिंह ने बाबा हरिहरनाथ में भी पूजा अर्चना की। तीर्थ पुरोहित बाबा बमबम ने उनकी पूजा संपन्न कराई।

 50 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *