प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर प्रस्तावित चौंक पूराना बीडीओ औफिस ढोरी मे 25 दिसंबर को मनुस्मृति दहन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने किया।
इस अवसर पर भीम आर्मी बोकारो जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने बहुत सारे किताबों को शोध करने के बाद आज ही के दिन 25 दिसम्बर 1927 को काला कानून मनुस्मृति को जलाकर विरोध जताया था।
साथ हीं कहा था कि जो किताब इन्सान को इन्सान नहीं मानता हो, किसी को उंच, किसी को नीच बताता है, उसे हम भी नही मानेंगे और जलाकर विरोध किया। इसलिए भीम आर्मी बाबा साहेब आंबेडकर के रास्ते पर चलते हुए आज हम सभी मनुस्मृति दहन कर बाबा साहब को याद करते हैं।
रविदास ने कहा कि हमलोग भारतीय संविधान को मानते हैं, जो सबको एक बराबर का दर्जा देता है। कहा कि हम सभी मिलकर छत्रपति शिवाजी महाराज, साहू, सावित्री बाई फूले, फतिमा शेख,
ई.भी.रामास्वामी नायकर, बिरसा मुंडा, चांद भैरव, बिनोद बिहारी महतो, निर्मल महतो, बाबा साहब, कांशीराम, सरदार बल्लभ भाई पटेल आदि सैकड़ों बहुजन महापुरुषों के सपनों का भारत बनाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिट्टू कुमार घासी, धरम घासी, मेघू दिगार, नीतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, नकुल रविदास, ललन राम, गुडडू नायक, प्रमोद यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
162 total views, 1 views today