माले ने खखन प्रसाद सिंह के निधन को बताया अपूरणीय क्षति, दिया श्रद्धांजलि
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मानपुरा पंचायत निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी खखन प्रसाद सिंह (80 वर्ष) का मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में बीते 11 अगस्त की शाम ईलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। उनके पार्थिव शरीर को देर शाम मनपुरा स्थित उनके निवास स्थान पर लाया गया।
इस अवसर पर भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह समेत सैकड़ों रहिवासियों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए चारों ओर से पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर फूल-माला डालकर श्रद्धांजलि व्यक्त किया।
मौके पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खखन प्रसाद सिंह विज्ञान के शिक्षक के अलावे समाजसेवी भी थे। वे हमेशा पीड़ित- दलित- गरीब के सेवार्थ तत्पर रहते थे। वे ताजपुर प्रखंड के हद में गोनी उच्च विधालय कृष्णबाड़ा पातेपुर से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
पैरालिसिस (लकवाग्रस्त) होने के कारण उनका ईलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहाँ 11 अगस्त की संध्या उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे अपने तीन पुत्र प्रभात कुमार मनोज (शिक्षक), वीरेश कुमार (अधिवक्ता), अरविंद कुमार पंकज (शिक्षक) एवं दो पुत्री उषा किरण (शिक्षिका) तथा विनीता कुमारी सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये।
उनका अंतिम संस्कार 12 अगस्त को उनके घर के बगल स्थित उनके निजी जमीन में किया गया। बड़े पुत्र प्रभात कुमार पंकज ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में उनके चाहनेवालो ने शिरकत की।
210 total views, 2 views today