महागठबंधन की टीम मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के बानी पंचायत के वर्तमान मुखिया सह सेवानिवृत शिक्षक राम नरेश सिंह (Teacher Ram Naresh Singh) की आकस्मिक निधन बीते 18 फरवरी की रात्री में हो गई। मुखिया के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना के बाद मृतक के घर आने- जाने वालों का तांता लगा रहा।
मुखिया के आकस्मिक निधन के बाद 19 फरवरी को महागठबंधन की टीम मृतक के घर पहुंचकर मृतक के प्रति श्रद्धांजलि एवं परिजनों को सांत्वना दिया। टीम में राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, राजद नेता फैजुर रहमान फैज, लालबहादुर पंडित, ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह, भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि शामिल थे। इसी बीच पंचायत क्षेत्र के तकिया के बगल स्थित मुखिया के निजी जमीन में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बड़े पुत्र विनोद कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी।
236 total views, 1 views today