प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर डीह रहिवासी सेवानिवृत रेलकर्मी देवनारायण सिंह की 65 वर्षिया धर्मपरायण पत्नी गिरजा देवी की बीते 29 मार्च को तड़के आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार गिरजा देवी के निधन की सूचना पाकर पैक्स अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार, भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमीन बालदेव सिंह, मोतीलाल सिंह, मनोज कुमार, राम कुमार, विजय शंकर समेत दर्जनों गणमान्य उनके आवास पहुंचकर मृतिका के शव पर फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
ज्ञात हो कि, मृतिका अपने पीछे 5 पुत्र रंजीत कुमार, डॉ संजीत कुमार, शिक्षक अजीत कुमार, गुलाब, राज बाबू, दो पुत्री समेत पोता- पोती से भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। मृतिका का शव बेगुसराय जिला के हद में तेघड़ा स्थित अयोध्या घाट गंगा किनारे अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र रंजीत कुमार ने दी।
133 total views, 1 views today