ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। इंडी गठबंधन के गोमिया विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते एवं बधाई देते दिख रहे हैं। कहीं बैंड बजा तो कहीं पटाखा फोड़ते नजर आए।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट एलआईसी कार्यालय के समीप नरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने जम कर मिठाई बांटे। गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कही महफ़िल सजी तो कही जश्न मनाया गया। इस बारे में नरेश श्रीवास्तव ने बताया कि तस्वीर पहले राउंड से ही साफ हो गई थी। गोमिया के निवर्तमान विधायक डॉ लंबोदर महतो शुरू से ही पिछड़ते देखे गए। शुरुआती बढ़त जेएलकेएम की प्रत्याशी पूजा महतो आगे रही, फिर चौथे राउंड से मुकाबला त्रिकोणीय होता दिखा।
अंत में 18वें राउंड की गिनती मे झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद 93 हजार 759 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। वही जेएलकेएम की पूजा महतो 58 हजार 237 मत लाकर द्वितीय व डॉ लंबोदर महतो 53 हजार 717 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहे। बताया कि डॉ लंबोदर हर राउंड में पीछे रहे। इसका कारण था कि गोमिया की जनता चाहते थे कि दूसरे चेहरे को मौका मिले।
वहीं रमेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि क्योंकि विधायक रहते हुए डॉक्टर लंबोदर महतो ने गोमिया की जनता के लिए कोई काम नहीं किया। वहीं योगेंद्र प्रसाद ने हमेशा जनता के बीच रहकर अपना समय दिया और उनकी समस्या का समाधान किया। इसलिए गोमिया की जनता ने पूरी बहुमत से जीत दर्ज कराया। योगेंद्र की जीत दर्ज करने के बाद तेनुघाट की जनता को काफी खुशी हुई। वे पटाखा फोड़कर और एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी। इस अवसर पर भमभम श्रीवास्तव, चंद्र शेखर यादव, संजय सिंह, हीरा साफी सहित दर्जनों समर्थक व् कार्यकर्ता मौजूद थे।
53 total views, 53 views today