प्रहरी संवाददाता/बेरमो। कोल इंडिया द्वारा लगभग ढाई लाख अपने कामगारों को बेहतर बोनस देने की घोषणा के बाद कोयला क्षेत्र में कार्यरत तमाम कामगारों में हर्ष व्याप्त है। यह तमाम यूनियन की भी जीत है। उक्त बातें भमसं नेता तथा सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवींद्र मिश्रा ने 29 सितंबर को एक प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर कामगारों को ₹ 72500 बोनस दिया गया था। उसके तुलना में चार हजार अधिक इस वर्ष ₹ 76500 मजदूरों को बोनस दी जा रही है। इससे कोयला क्षेत्र के मजदूरों में काफी हर्ष देखा जा रहा है।
भामसं नेता सह सीसीएल वेलफेयर सदस्य मिश्रा ने इसके लिए सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया है। साथ ही कहा कि प्रबंधन द्वारा ठेकेदारी मजदूर जो प्राइवेट रुप से कोयला क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लोगों को भी प्रबंधन के द्वारा बोनस के लिए राजी होने पर भी उन्हें धन्यवाद दिया।
मौके पर ढोरी क्षेत्र के सीसीएल सीकेएस क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप चौधरी एवं क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह मौजूद थे।
198 total views, 1 views today