विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। वॉटसन कमेटी गोमियां (Watson Committee Gomiyan) ने झारखंड सरकार (Jharkhand State) के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर को अपनी समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां बैंक मोड़ स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति में माल्यार्पण करने के लिए झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर 27 फरवरी को रुके। जहाँ जेएमएम (JMM) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से मंत्री का स्वागत किया।
मौके पर पलिहारी पंचायत की मुखिया सह वाटसन कमेटी की अध्यक्षा ललिता देवी, कोषाध्यक्ष गीता देवी, शांति देवी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गोमियां एवं पलिहारी पंचायत में पेयजल की समस्या व्याप्त है।
रहिवासी करीब 3 किलोमीटर दूर से पीने पानी के लिए लाते हैं। बोकारो नदी में पूर्व में बनी हुई इंटक वेल जवाब दे चुकी है। उन्होंने मंत्री से बोकारो नदी में नयी इंटकवेल के प्रस्ताव को खारिज करने की मांग करते हुए कोनार नदी में नया इंटकवेल की मांग की है।
मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष लुदू मांझी, जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान, द्वारका रवानी, प्रकाश राय, संतोष साहू, एसपी मंजूर अंसारी, दुर्गा नायक, युगल रजक, घनश्याम महतो, पौलुस टुडू आदि दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
427 total views, 1 views today