प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो इस्पात संयत्र सहित बहुउदेशीय 34.5 किमी का तेनु-बोकारो नहर में पांच दिनों तक मरम्मती कार्य किए जाने के उपरांत 24 दिसंबर को तेनुघाट डेम से नहर में पानी छोड़ा जाएगा।
बता दें कि, बीते 18 दिसंबर को दिन 9.36 में नहर का पानी बंद किया गया था। दूसरे दिन 19 से 23 दिसंबर तक संवेदकों के माध्यम से नहर के कुल 48 अति क्षतिग्रस्त स्थलों पर मरम्मती कार्य कराई गई।तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने 23 दिसंबर को बताया कि 24 दिसंबर को प्रातः प्रथम बार आठ बजे 5 सीएम, इसके छह घंटे बाद 10 सीएम, इसके बाद 20 सीएम पानी नहर में छोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता सहित सिंचाई विभाग एवं बोकारो सेल के अधिकारियों ने नहर की मरम्मती में व्यापक सहयोग किए जाने पर क्षेत्र के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है।
186 total views, 1 views today