फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में खुटरी जलापूर्ति योजना पाइपलाइन खुटरी पंचायत के ठाकुर टांड़ टोला में खराब होने से पिछले दो दिनों से जलापूर्ति कि सप्लाई बाधित है। जिसकी मरम्मती को लेकर जल आपूर्ति विभाग के अधिकारी एस डी ओ अम्बे कुमार (SDO Ambe Kumar) एवं जे ई अशोक कुमार ने लाभुक समिति के अध्यक्ष अमर कुमार मिश्रा के साथ 21 फरवरी को मरम्मत स्थल पर जाकर निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीयों द्वारा कहा गया कि पानी सप्लाई जल्द से जल्द उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाएगी। अध्यक्ष अमर कुमार मिश्रा ने कहा कि लाभुक समिति द्वारा संभवतः 22 फरवरी की शाम तक पाइप लाईन का मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद अगले दिन से सुचार रूप से पानी की सप्लाई की जाएगी। मौके पर ग्रामीण लाभुक समिति सदस्यगण उपस्थित थे।
351 total views, 1 views today