तार टूटने से सप्ताह भर से अंगवाली में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते एक सप्ताह भर से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूर्णरूप से बाधित रहने के कारण बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत में तेरह सौ घरों में जलापूर्ति ठप्प हो गया है।
साथ ही अंगवाली दक्षिणी पंचायत के करमा चौकी, रामसिंग बेड़ा, बेहरागोडा, झोपरोटांड, कसरायबेड़ा, मधुपुर, गाभरमोचरो, जमुनियाटां, ढांगीमहुआ आदि दर्जनों आदिवासी मुहल्ले के रहिवासी इस भीषण गर्मी में बेहाल हैं। रहिवासी अंधेरे में रहने को विवश हैं।
बिजली व्यवधान के संबंध में पता चला है कि जैनामोड़ फीडर से फुसरो आए 33 हजार हाई टेंशन विद्युत लाइन के बीच करनडीह एवं बूटनाडीह के निकट तीन विद्युत खंभे बीते सप्ताह आए भीषण आंधी व वर्षा के दौरान गिरकर टूट चुका है।कई जगह बड़े-बड़े पेड़ो की डाली भी विद्युत तार के ऊपर गिरकर तार को तोड़ दिया है।
स्थानीय रहिवासियों के अनुसार कई गड़बड़ियों को तो बिजली ऑपरेटर द्वारा पता लगा लिया गया है। अब खंभे के अभाव में व्यवस्था को दुरुस्त करने में कुछ दिन और लग सकता है।
जैनामोड़ विद्युत प्रमंडल के एसडीई जगदेव महतो से 6 जून को पूछे जाने पर *जगत प्रहरी* को बताया कि विभागीय स्तर पर अन्य स्थलों पर भी खंभे क्षतिग्रस्त हुए है।
इसकी उपलब्धता जल्द ही तक हो जायेगी। समाचार लिखे जाने तक खंभे गिर भी चुके हैं। जिसमें तांतरी में 12, करनडीह में 4 तथा फुसरो में 45 खंभा शामिल है। इसके तुरंत बाद संवेदक के माध्यम से बिगड़ी व्यवस्था को पुनः बहाल किए जाने की संभावना जतायी जा रही है।
दूसरी ओर अंगवाली उत्तरी की जल सहिया भाग्यरानी देवी द्वारा जलापूर्ति के सभी कनेक्शनधारियों को बीते वर्ष जनवरी 23 से अबतक का बकाया जलकर राशि जमा करने की अपील की गयी है। यह क्षेत्र के के रहिवासियों को असह्य लगने लगा है।
142 total views, 1 views today