प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकरो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में बीते पांच दिनों से जलापूर्ति ठप्प है।पूछताछ से पता चला कि एक मोटर पंप खराब हो गया है। कंपनी को इसकी सूचना दी गई।
बताया जाता है कि सूचना के बाद 20 जनवरी को ऑपरेटर आया तथा मोटर सेट को खोलकर मरम्मती के लिए ले जाया गया। कम्पनी की ओर से प्रातिनियुक्त कर्मी निताय रजवार ने मुखिया धर्मेंद्र कपरदार को बताया कि पम्प् मरम्मती उपरांत जलापूर्ति बहाल करने में चार दिन और लग सकते हैँ। तबतक पंचायत के 13 वार्ड के एक हजार से अधिक कंज्यूमर को पेयजल की निजी स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। बताया कि उक्त मोटर पंप को मरम्मति के लिए रांची भेज दिया गया है।
103 total views, 3 views today