चार पंचायत के दर्जनों मुहल्ले में जल संकट बना परेशानी का सबब
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के कानीडीह स्थित संचालित मेगा जलापूर्ति योजना का मोटर पंप बीते एक महीने से खराब है। जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति ठप्प है।
जानकारी के अनुसार पंप खराब होने से जलापूर्ति ठप्प होने से प्रखंड के चार पंचायत चलकरी दक्षिणी, मायापुर, चांदो तथा अंगवाली दक्षिणी के मुहल्ले के कई दर्जन घरों के सैकड़ों परिवार पेयजल के लिए परेशान दिख रहे हैं।
हालांकि, इस मेगा योजना के लिए कंपनी की ओर से प्रतिनियुक्त कर्मी विजय कुमार मंडल, अमर कुमार मिश्रा ने 3 मई को *जगत प्रहरी* को बताया कि चलकरी (कानीडीह) स्थित डब्लूबीडीपी से 215 एचपी के दोनो खराब मोटर पंप को मरम्मती के लिए बीते दो मई की रात भेजा जा चुका है।
बता दें कि, जलापूर्ति व्यवस्था ठप्प होने की सूचना पाकर पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो ने भी मामले में संज्ञान लिया और उक्त पम्प हाउस में जाकर जले मोटरों की स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने बताया कि अपने प्रयास से प्रायः चारो पंचायतों में कई बिगड़े चापाकलो की मरम्मत कराएंगे।
इस अवसर पर चांदो के कुलदीप सिंह, मुखिया पति राजेंद्र नायक, कांग्रेसी नेता रविन्द्र कुमार सिंह, समाजसेवी जनक भगत, मायापुर में ब्रजेश दसौंधी, कार्तिक मांझी, अंगवाली दक्षिणी के पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन, झुंझको के पूर्व मुखिया श्याम रजवार, वर्तमान मुखिया पति दुर्गा सोरेन आदि ने इस प्रचंड धूप व भीषण गर्मी में क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल संकट को दूर करने के लिए उक्त मोटर पंप की मरम्मती शीघ्र कराने की मांग की है। उक्त दोनो कर्मियों ने भी विभाग से विगत डेढ़ वर्ष से बकाया मानदेय राशि भुगतान की मांग की है।
170 total views, 2 views today