प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में बीते 11अप्रैल यानि सप्ताह भर से ठप्प जलापूर्ति 16 अप्रैल से पुनः शुरू हुआ। जिससे पंचायत क्षेत्र के तेरह वार्ड के ग्यारह सौ उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी व प्रचंड धूप में राहत मिली है।
बता दें कि, प्रारंभ में दो दिनों तक विद्युतापूर्ति पूर्णरूप से बाधित रही। इसके बाद विद्युत प्रवाह आई भी तो लौ वोल्टेज की समस्या के कारण जलापूर्ति बाधित रहा। जैनामोड़ विद्युत प्रमंडल के अधीनस्थ विद्युत कर्मियों की छह सदस्यीय टीम लगातार दो दिनों तक गड़बड़ियां खोजते रहे। विद्युत मरम्मति टीम को आख़िरकार 16 अप्रैल को सफ़लता मिल ही गई और गड़बड़ी को दुरुस्त किया गया।
इस संबंध में विद्युत कर्मियों ने बताया कि पैनल तथा ट्रांसफार्मर में फॉल्ट पाया गया। संवेदक की ओर से प्रतिनियुक्त कर्मी निताई रजवार एवं पंचायत के जलसहिया प्रतिनिधि रामबिलास रजवार को विद्युत कर्मियों को मंगाकर गड़बड़ी को सुदृढ़ कर पुनः जलापूर्ति को बहाल करने में पुरजोर ध्यान देना पड़ा। हालांकि, इस भीषण गर्मी व रमजान माह के अवसर पर उपभोक्ताओं को एक सप्ताह तक पेयजल के लिए खासे परेशानी झेलना पड़ा।
152 total views, 1 views today