प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। मेगा जलापूर्ति योजना के तहत पेटरवार प्रखंड के हद में विभिन्न जगहों पर सड़क निर्माण कंपनी द्वारा पाईपलाइन क्षति किए जाने से जलापूर्ति में परेशानी हो रही है।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत, चांदो, अंगवाली दक्षिणी पंचायत सहित सिलीसाड़म, मायापुर, खेतको रोड आदि इलाके के ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति किए जाने को लेकर बीते दो वर्ष पूर्व बिछाए गये पाईपलाइन को सड़क निर्माण कंपनी (पीडब्लूडी) द्वारा जगह जगह बड़े पाइप को क्षतिग्रस्त किए जाने के कारण जलापूर्ति को सुचारू रूप से जारी रखने में विभाग को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग की ओर से प्रतिनियुक्त साइड इंचार्ज विजय कुमार मंडल तथा अमर कुमार मिश्रा ने 4 मई को *जगत प्रहरी* को बताया कि मायापुर, चांदो जलापूर्ति योजना के तहत बिछाए गये सप्लाई पाइप को सड़क निर्माण कंपनी ने नाली एवं गार्डवाल निर्माण तथा मार्ग संकेत बोर्ड लगाने के दौरान गड्ढे खोदे जाने से सप्लाई पाइप जगह जगह टूट गया है। साथ हीं कई जगहों पर पाइप में छिद्र हो गया है। जिससे जलापूर्ति व्यवस्था को जारी रखने में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारी द्वय ने यह भी बताया कि इसकी सूचना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आला अधिकारियों को दे दी गई है। मरम्मती कार्य जारी हैं। आगामी पंद्रह दिनों के भीतर जहां जहां जलापूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है, वहां जलापूर्ति पहुंचा दिया जाएगा।
230 total views, 1 views today