प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में बीते 4 सितंबर की शाम से अबतक बाधित जलापूर्ति व्यवस्था दो दिन और रह सकता है बाधित।
मालूम हो कि तेनुघाट,नहर विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त स्थल की मरम्मती के लिये नहर को बंद किये जाने से तीन दिन तक गांव में जलापूर्ति ठप्प रहा है।
बीते 4 सितंबर को प्रातः जलापूर्ति बहाल किये जाने के बाद उसी शाम से विद्युत वयवस्था में गड़बड़ी के कारण 5 एवं 6 सितंबर को दोनो पाली में जलापूर्ति नही हो सकी। रहिवासियों द्वारा विभाग को सूचना दिये के बाद 6 सितंबर की संध्या को जैनामोड़ विद्युत प्रमंडल के विद्युत ऑपरेटर टीम यहां पहुंची।
पर इसे सुदृढ़ नहीं कर सकी। ऑपरेटर का कहना था कि मीटर में करंट आने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। यहां दूसरा मीटर लगाना है।
इसके लिये जलापूर्ति विभाग विद्युत प्रमंडल कार्यालय में आवेदन देगा, कनीय अभियंता के नेतृत्व में उक्त मीटर को हटाकर नया लगाया जाएगा। इससे जाहिर होता है कि गांव की जलापूर्ति व्यवस्था दो दिन और बाधित रहेगी।
240 total views, 1 views today