एक सप्ताह तक जलापूर्ति रहेगी बाधित-चेयरमैन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो स्थित बेरमो थाना के समीप स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) से फुसरो बाजार क्षेत्र में 5 दिनों से जलापूर्ति बाघित है। बीते 24 फरवरी को ट्रांसफार्मर और मोटर (Transformer and Motor) जलने के कारण फुसरो बाजार के हद में नगर परिषद के छह वार्ड में जलापूर्ति बाधित है।
जानकारी के अनुसार फुसरो बाजार क्षेत्र में 4 दिनो से जलापूर्ति बाधित रहने के कारण लगभग 18 हजार लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी। यहां नगर परिषद की ओर से वार्ड क्रमांक-12, 21, 22, 23, 25 व 26 में जलापूर्ति की जाती है।
जलापूर्ति बाधित रहने के कारण रहिवासी जहां-तहां से पानी की व्यवस्था कर रहे है। संभवत: डॉ मार्च से फुसरो बाजार क्षेत्र के लोगों को पाइपलाइन से पानी मिलने लगेगा।
वार्ड पार्षद अनिता कुमारी ने बताया कि इंटक वेल दामोदर नदी के पास स्थित ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 5 दिनों से जलापूर्ति बाधित है। जिसके कारण रहिवासियों को परेशानी हो रही है। फुसरो नगर परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने कहा कि फुसरो बाजार में एक सप्ताह तक जलापूर्ति बाधित रहेगी।
547 total views, 1 views today