प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत मे मोटर पम्प मशीन खराब होने से ठप्प जलापूर्ति व्यवस्था आखिरकार उन्नीस दिनों बाद 4 फ़रवरी से पुनः चालू हो गया है।
मालूम हो कि, उक्त खराब हुए मशीन को मरम्मती के लिए झारखंड की राजधानी रांची स्थित विभागीय लेथ मे भेजा गया था। मरम्मती उपरांत गांव लाये जाने पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार एवं जलसहिया पति रामबिलास रजवार की उपस्थिति में मशीन को उक्त जगह पर फिट किया गया। जिसके बाद पुनः जलापूर्ति बहाल हो सका है। इस तरह जलापूर्ति के लिए तरसते पंचायत के ग्यारह सौ ग्रामीण कनेक्शनधारियों को पेयजल समस्या से निजात मिला।
47 total views, 47 views today