कुआं सूखने से मवेशियों के लिए गहराया जल संकट
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 स्थित जवाहर नगर खटाल कारो में पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गया है। कुआं सूखने के कारण मावेशियों के लिए पानी की घोर किल्ल्त हो गया है।
इस संबंध में 8 जून को कारो खटाल के दर्जनों महिला-पुरूषों ने बताया कि पानी की बहुत बड़ा किल्लत है।नेता आते हैं वोट मांगते हैं और जीत कर चले जाते हैं। गरीबों पर किसी नेता का ध्यान नहीं है। खटाल में पीने का पानी की किल्लत है। यहां टैंकर भी नही आता है।
रहिवासियों ने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के जलापूर्ति विभाग से पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि उनकी समस्या का समाधान संभव हो सके। अन्यथा उन्हें मजबूर होकर सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
मौके झगरु यादव, सुरेश यादव, भोला यादव, लखन यादव, रघु यादव, राजकुमार यादव, भीम यादव, अरुण यादव, शेरू यादव, नंदकिशोर यादव, शिवनाथ यादव,विक्रम यादव, संजय यादव, रविंदर यादव, पंकज यादव, दिलीप, राजीव यादव सहित दर्जनों महिला मौजूद थे।
213 total views, 1 views today