मुख्यमंत्री के काफिले के समक्ष जल कैदियों ने लहराए तख्तियां

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर बाजार के कस्बे आहर के पश्चिम मुहल्ला में बीते तीन महीने से जल जमाव के कारण अपने ही घरों में बने जल कैदियों ने एनएच- 28 कोल्ड स्टोरेज चौक से गुजर रहे काफिले में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जल निकासी की मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लहराकर नारे लगाया।

इससे काफिले में शामिल मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों का ध्यान आकर्षित हुआ, लेकिन काफिला आगे बढ़ता चला गया। इससे पूर्व बड़ी संख्या में महिलाओं तथा पुरूषों ने अपने- अपने हाथों में तख्तियां लेकर कोल्ड स्टोरेज चौराहा पर प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी एवं पुलिस ने सबको वहां से समझाने- बुझाने के साथ धौंस- धमकी देकर हटा दिया।

उत्साहित युवाओं ने पुलिस से बचते हुए खिसक कर कोल्ड स्टोरेज चौक से पूरब यात्री शेड में खड़े हो गये जहाँ काफिले के गुजरते वक्त नारे लगाकर तख्तियां लहराया।

इस संबंध में भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री को फरियाद सुनाने गये लोगों को भगाया जाना पुलिस का अलोकतांत्रिक कदम है।

नेताओं ने कहा कि जल कैदी का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जायज है। पुलिस- प्रशासन को उनकी मांगो को ध्यान में रखते हुए समस्या का समाधान करना चाहिए। माले नेताओं ने कहा कि वे जल कैदी के आंदोलन के साथ हैं। इसे लेकर आगामी 5 अगस्त को नगर परिषद ताजपुर के समक्ष माले आंदोलन करेगी।

 256 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *