नाला निर्माण के लिए नगर परिषद को आवंटित राशि का उपयोग नहीं होना अन्याय-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। हल्की वर्षा से ही समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र की तमाम सड़कें जलप्लावित हो चुकी है।
इसे लेकर स्थानीय रहिवासियों, राहगीरों, वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि नाला निर्माण के लिए नगर परिषद को आवंटित राशि अबतक बेकार पड़ा है। यह अधिकारियों का मनमाना व्यवहार है। इसे लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 3 अगस्त को कहा कि नगर परिषद क्षेत्र का अस्पताल रोड, कर्बला रोड, फल मंडी रोड, आलू मंडी रोड, बहेलिया टोला रोड, मोतीपुर वार्ड-27 रोड, योगिया मठ रोड, ओलियापीर रोड समेत अन्य कई सड़कें वर्षा के पानी से जलमग्न हो गया है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद को नाला निर्माण के लिए आवंटित मोटी राशि यूँ ही बेकार पड़ा है और ताजपुरवासियों को नाला नहीं बनने का दंश झेलना पड़ रहा है। यह अन्याय है।
इसे लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी। माले नेता ने उक्त जलप्लावित सड़कों के किनारे वर्षात भर के लिए कच्चे नाले और फिर वर्षात बाद इसे ही पक्का नाला में तब्दील करने की मांग नगर प्रशासन (Administration) सहित प्रखंड प्रशासन से की है।
311 total views, 1 views today