पंसस अयुब खान ने चिरोखाड़ जाकर जाना हर घर नल जल योजना का हाल
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत चिरोखाड़ गांव में जल जीवन मीशन योजना के तहत बोरिंग कर दो टावर लगाए गए हैं। फिर भी ग्रामीण रहिवासी पानी समस्या से जूझ रहे हैं।
उक्त जानकारी 18 सितंबर को कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने दी। पंसस खान के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो स्थानों पर बोरिंग की गई है। बताया कि उक्त बोरिंग से पानी भी निकला है। सरकारी स्तर पर यहां के घरों में कनेक्शन भी दिया गया है, लेकिन टंकी में पानी चढ़ ही नहीं रहा है। इससे एक भी घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।
खान ने बताया कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि पानी चढ़ाने वाला समर सेबल मशीन भी खराब हो सकता है, इस वजह से पानी से टंकी नहीं भर पा रहा है। टंकी में पानी नहीं चढ़ने, सभी घरों में पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण रहिवासी काफी परेशान हाल हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
192 total views, 1 views today