प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनु-बोकारो नहर का पानी एक दिसंबर से बंद कर कथित संवेदकों के माध्यम से कोई 7400 वर्ग फिट की प्राक्लन के तहत नहर में अति जर्जर स्थलों पर मरम्मती कार्य पांच दिसंबर को ही खत्म कर दिया गया।
इस संदर्भ में 6 दिसंबर की रात को नहर में पानी छोड़े जाने की बात पूर्व में बांध प्रमंडल तेनुघाट के अधिकारियों ने कहा था। सुविज्ञ सूत्रों से पता चला है कि 6 दिसंबर को तुपकडीह स्थित रेलवे पुल के निकट मरम्मती पूरी नही हुई है तथा अंगवाली के निकट एक स्थल पर नीचे के क्षतिग्रस्त हुए बेड ढलाई कार्य जारी रहने से अब नहर में पानी 7 दिसंबर की रात खोली जाएगी।
अंगवाली स्थित बेड ढलाई में संवेदक शिवकुमार पाल सहित सहयोगी अंजनी पाल, काली रविदास आदि थे, जबकि कनीय अभियंता विकास कुमार ने निगरानी किया। इधर तेनुघाट से बोकारो तक जितने भी गांव में मरम्मती कार्य से पेय जलापूर्ति बाधित हुई है, वह अब आठ दिसंबर से ही पुनः बहाल किया जा सकेगा।
449 total views, 1 views today