पेयजल के लिए गावों व् टोलों मे मचा है हाहाकार
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 18 मार्च को प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि कामता पंचायत के ग्राम भुसाढ़ और भंडारगढ़ा टोला मे महत्वाकांक्षी नल जल योजना होने के बाद भी पेयजल के लिए हाहाकार मचा है।
खान ने कहा है कि भंडारगढ़ा में नल-जल योजना की आधे दर्जन स्थानों पर पाईप एक महीने से अधिक समय से लीकेज होने के कारण पानी सड़क पर बहता रहता है। प्रतिदिन सैंकड़ो लीटर पानी बर्बाद हो रही है। वहीं टोले के रहिवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।
पंसस खान ने कहा कि गरीब तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की नल-जल योजना पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। वहीं संवेदक की लापरवाही से यहां पानी की बर्बादी हो रही है। प्रभावित टोले के रहिवासियों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। वहीं लगातार बह कर बर्बाद हो रहे पानी के जमाव से राहगीरों को भी दिक्कतें आ रही है। कहा कि लगभग एक माह से इस समस्या को लेकर रहिवासियों में आक्रोश है।
इस अवसर पर ग्रामीण गुजरा गंझु, राजकुमार गंझु, मंटू गंझु, जितेंद्र गंझु, तितकनहा गंझु, खुशबु कुमारी, कृपा गंझु ने बताया कि पिछले एक महीना से नल – जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप से पानी लिंकेज हो रहा है। इससे सड़क पर आए दिन पानी का जमाव बना रहता है। जिससे क्षेत्र के रहिवासियों में रोष व्याप्त है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि जब योजना का काम चल रहा था, तब इसकी शिकायत संवेदक के प्रतिनिधि से की गयी थी, लेकिन विभाग द्वारा इसपर ध्यान नहीं दिया गया। पाइप से पानी लिकेज होने से करीब पंद्रह बीस घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। साथ हीं सड़कों पर पानी की जमाव से रहिवासी तथा राहगीर परेशान हैं।
इस अवसर पर भुसाढ़ स्थित दीपक लोहरा के घर के समीप लगे नल-जल योजना के बारे मे शिवबली दास, दिलमनीयां देवी ने बताया कि यहां दर्जनों घरों के नल मे पानी नहीं आ रही है, इससे पानी के लिए टोले में हाहाकार मचा हुआ है। पंसस खान ने इसे शीघ्र ही ठीक कराने की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से किया है।
98 total views, 1 views today