एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण झारखंड में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश होने से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो-फुसरो की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
यही नहीं बल्कि लगातार दो दिनों से भारी बारिश के कारण बेरमो के तमाम निचले हिस्से में पानी भर गया है। पानी भरने के कारण लोगों के जनजीवन पर भी बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा है। चाहे वह समस्या बिजली की हो या घर के अंदर के हिस्सों में गंदे पानी का। कई मोहल्ला पुरी तरह से पानी में डूब गया है।
जानकारी के अनुसार दो दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही भारी बारिश के कारण रहिवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गुलाब चक्रवात की वजह से फुसरो का पॉश इलाका माना जाने वाला ब्लॉक कॉलोनी, बाटा गली, रहीमगंज में भी पानी काफी भर गया है।
सुभाष नगर स्थित संतोष कुमार सिंह का घर पुरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। राहत एवं बचाव के लिए जिला या अनुमंडल प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का पहल किये जाने की कोई सूचना नहीं है।
200 total views, 1 views today