प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही है जरूरी सामग्री
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र स्थित फ्लाई ऐस पॉन्ड (राख का तालाब) के एक हिस्से का दीवार बीते 8 अक्टूबर को क्षतिग्रस्त होने से रातूडीह गांव के नीचले इलाके के कुछ घरों में अचानक पानी चला गया।
सूचना पाकर बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) ने अंचलाधिकारी चास दिलीप कुमार को प्रभावितों का आंकलन कर तुरंत राहत सामग्री फूड पैकेट्स, पानी आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी चास लगातर रातूडीह गांव में कैंप कर रहे हैं। पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।
जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर की शाम अंचलाधिकारी चास ने गांव का भ्रमण कर पीड़ितों के बीच फूड पैकेट्स, पानी व अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि गांव से पानी उतर गया है। स्थानीय ग्रामीणों को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने प्रभावित गांव के रहिवासियों से चापाकल का पानी गर्म करके पीने व अन्य किसी भी तरह की समस्या होने पर प्रशासन से संपर्क करने की बात कही है। पूरे मामले में जिले के वरीय पदाधिकारी स्वयं मानिटरिंग कर रहें है। कहा जा रहा है कि प्रशासन हर संभव पीड़ित परिवारों को सहयोग करेगा।
203 total views, 1 views today