प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर अंचल थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदारों ने प्रोन्नति की मांग को लेकर गिरिडीह जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है।
अपनी मांगो को लेकर उपायुक्त (Deputy Commissioner) को प्रेषित आवेदन के माध्यम से दिग चौकीदारों ने कहा है कि हम चौकीदारों की सेवा किन्ही को दस वर्ष तो किन्ही को 30 वर्ष तक हो गई, लेकिन हम लोगों को अबतक एकबार भी प्रोन्नति नही की गई। इससे हम लोगों को मिलने वाले मानदेय पर इसका असर पड़ रहा है।
वहीं कम वेतन मिलने से आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। ऐसी स्थिति में तमाम चौकीदारों को महंगाई की मार क्षेलना पड़ रहा है। आवेदन में कहा गया है कि कम मानदेय रहने के कारण बच्चों के पढ़ाई लिखाई में भी असर पड़ रहा है। मौके पर सुरजदेव महतो, विजय कुमार ठाकुर, बाबूजान अंसारी, भूनेश्वर दास, दामोदर मिर्धा, कैलाश महतो, काजल रविदास, संतोष राम आदि शामिल थे।
189 total views, 1 views today