एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के न्यू रोड फुसरो श्याम भंडार गली में पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। गली में बनी लाखों रुपये की लागत की सड़कें खोदकर बर्बाद कर दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार फुसरो नप द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराए गए इस कार्य में सड़कों का सुधार न कराए जाने के कारण ग्रामीण रहिवासियों को परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि फुसरो नप द्वारा श्याम भंडार गली मे भी पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है।
ठेकेदार ने पाइप लाइन डालने के लिए गली की अच्छी खासी सड़कों को खोद कर बर्बाद कर दिया है। ठेकेदार के माध्यम से कराए गए इस कार्य में लाखों की लागत की सड़कों की खुदाई करने के बाद उनकी मरम्मत अथवा सुधार की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
खास बात यह है कि ठेकेदार की मनमर्जी से सड़कों को खोदकर कार्य किया जा रहा है जिसके कारण पूरी सड़क बेकार हो रही है। जिससे बड़े पैमाने पर राशि खर्च कर बनाई गई यह सड़कें बदतर हालात में पहुंच गई हैं।
सड़के खराब होने के कारण रहिवासियों तथा राहगीरों को आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही है। कई रहिवासियों ने बताया कि विभाग ने मनमर्जी से पाइप लाइनों का विस्तार तो कर दिया, किंतु सड़कों का कोई सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे सड़कें उबड़ खाबड़ हो गई हैं।
127 total views, 1 views today