हुनर हाट में कचरों का निपटारा

कंपोस्ट कर लोगों दिया जा रहा गिफ्ट

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। बांर्द्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (Bandra Kurla Complex) में चल रहे हुनर हाट ने कचरों को कंपोस्ट करके वेस्ट मैनेजमेंट की अनोखी मिसाल पेश की है। हुनर हाट (Hunar Haat) में “कचरे से कौशल” सेक्शन भी बना है।

पीएम मोदी (Prime minister Modi) के स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखकर हुनर हाट में एक विशेष मशीन लगी है, जो यहां से निकलने वाले सारे बायो वेस्ट से कंपोस्ट बना रही है। हुनर हाट के बावर्ची खाना सेक्शन में लगे फूड स्टाल्स से निकलने वाले फूड वेस्ट और ग्रीन वेस्ट (Food Weste and Green Waste) को इस मशीन से कंपोस्ट खाद में बदला जा रहा है।

हुनर हाट में दिल्ली की स्टार्ट अप कंपनी क्लीन इंडिया वेंचर्स द्वारा मेक इन इंडिया के तहत निर्मित इस मशीन की क्षमता 500 किलोग्राम प्रति दिन कचरों का निपटारा करने की है। इस मशीन से कचरों का तुरंत निस्तारण होने से कचरों के ढेर नहीं लगेंगे।

हुनर हाट में स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी लिए यहां पर कचरों से बनने वाली कंपोस्ट का वितरण यहां आने वाले दर्शकों को मुफ़्त में किया जा रहा है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार (Indian Government) कि ओर से लगे हुनर हाट में देश के 31 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकार व शिल्पकार आए हैं, जो अपने साथ अपने हुनर से बने शानदार उत्पाद भी लाए हैं। हुनर हाट में कोई टैक्स नहीं है, इस कारण सामान के दाम कम हैं।

देश के तमाम राज्यों के नामचीन व्यंजन भी यहां बन रहे हैं, जिनका लोग खूब मजा ले रहे हैं। गौरतलब है कि हुनर हाट में हर रोज हजारों लोग आ रहे हैं और फूड कोर्ट और मेरा गांव मेरा देश में लगे विभिन्न प्रदेशों के स्वादिष्ट व्यंजनों का लोग भरपूर लुत्फ़ उठा रहे हैं।

इसी कारण कचरा भी इकट्ठा हो रहा है। 40वें हुनर हाट के समापन के अवसर पर मंगलवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न गीत-संगीत, कौशल-कला के शानदार कार्यक्रम का आयोजन होगा ।

 955 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *