एस.पी.सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र में बढ़ती विद्युत समस्या और ओवर लोड के कारण बार बार विधुत ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने को देखते हुए 7 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के कथारा वाशरी के विधुत विभाग द्वारा अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार वाशरी प्रबंधन के निर्देश पर विद्युत विभाग के कर्मियों ने विशेष अभियान चलाकर कथारा दो नंबर काॅलोनी, कथारा चार नंबर काॅलोनी, आईबीएम काॅलोनी व कथारा के आसपास के क्षेत्रों में दर्जनो अवैध कनेक्शन को काटने के साथ साथ अवैध कनेक्शन धारियों को चेतावनी दी गई कि अगर दुबारा फिर उन लोगों ने अवैध कनेक्शन किया तो उनके विरुद्ध कानुनी कार्यवाई की जायेगी।
इस अभियान में सीसीएल के अधिकारियों के अलावे बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। यह एहतियात इसलिए प्रबंधन द्वारा बरता गया था कि अवैध कनेक्शन कट के समय कोई उपद्रव करने का प्रयास करने पर उस पर काबु पाया जा सके। खास यह कि अभियान के दौरान कहीं से कोई विरोध देखने को नही मिला। विभागीय कर्मी अपना कार्य को अंजाम देकर चले गये।
अभियान के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि ओभर लोड के कारण बार बार ट्रांसफार्मर जलने की घटना की जांच के बाद पता चला कि अवैध कनेक्शन के कारण क्षेत्र के विधुत ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। जिस कारण ट्रांसफार्मर बार बार खराब हो रहा है।
कहा गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह जरुरी है कि समय समय पर इस तरह के अभियान चलाया जाता रहे, ताकि सीसीएल कर्मियो और वास्तविक कनेक्शनधारियों को निर्बाध बिजली मिल सके।
इस अभियान में कथारा कोलियरी के उप प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक कन्हैया कुमार, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग कथारा वाशरी के उप प्रबंधक सोनू कुमार, वाशरी फोरमैन अरविंद सिंह, कमालुद्दीन, रंजय कुमार सिंह, सुरक्षा विभाग के सब इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद नायक, संजय कुमार दास, देवास कुमार, गृह रक्षा वाहिनी के संजू कुमारी, विनीता कुमारी, प्रेमिया कुमारी, वैशाखी आदि उपस्थित थे।
256 total views, 1 views today