बिओआई साड़म एवं ललपनियाँ के डिफाल्टरो के खिलाफ वारंट जारी

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of india) साड़म शाखा के 13 डिफॉल्टरों और ललपनियाँ शाखा के 4 डिफॉल्टरों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ है। ब्याज समेत ऋण की बकाया राशि एकमुश्त जमा नहीं करने पर डिफॉल्टरो की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

डिफॉल्टरों में साड़म शाखा के 13 लोग शामिल हैं। वहीं ललपनियाँ शाखा के चार लोग शामिल हैं। बेरमो अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की ओर से निर्गत वारंट बैंक ऑफ इंडिया बोकारो अंचल के रिकवरी अधिकारी अभिषेक कुमार ने संबंधित थानों को दे दिया है।

बताया जाता है कि साड़म के बिओआई के डिफॉल्टरों में इजराफिल अंसारी, ग्राम- दलाल टोला साड़म, थाना-तेनुघाट ओपी, कामेश्वर प्रजापति, पिता शिवचरण महतो, ग्राम-तुलबुल, थाना-गोमियां, खालिद अहमद, पिता बाबू मान, ग्राम-नवा बांध, साड़म, थाना-तेनुघाट ओपी, मारूफ अंसारी, पिता मोइन अंसारी, ग्राम-हरिजन टोला साड़म, मोइद्दीन, पिता मंजूर हुसैन,

ग्राम-चटनिया बागी साड़म, थाना-तेनुघाट ओपी, मुस्तकीन अंसारी, पिता मोहम्मद आलम, ग्राम-इस्लाम टोला साड़म, थाना गोमियां, शिकारी मांझी, पिता लालमन मांझी, ग्राम-पिंडरा तुलबुल, थाना गोमियां, मो. मोइन अंसारी, पिता स्वर्गीय सक्कु मियां, ग्राम-साड़म, थाना गोमियां, मुरारी प्रसाद, पिता बाधा राम,

ग्राम-मंडई टोला साड़म, थाना गोमियां, चरकू प्रसाद यादव, पिता लखन चौधरी, ग्राम ढेंढे, थाना गोमियां, इरफान अंसारी, पिता सीतेंद्र हुसैन ग्राम कथारा, थाना कथारा ओपी। इसके अलावा ललपनियाँ बिओआई से असगर अंसारी, पिता नया मुद्दीन मियां,

ग्राम बड़की पुनू, थाना महुआटांड़, रणधीर कुमार, पिता अशोक प्रसाद साहू, ग्राम बड़की पुनु, थाना महुआटाड़, भुवनेश्वर कुमार, पिता लीलू साव, ग्राम-बड़की पूनू, थाना महुआटांड़, विजय कुमार, पिता कुलेश्वर साव, ग्राम बड़की पूनु थाना महुआटाड़ शामिल है।

बिओआई सूत्रों के अनुसार इसराफिल अंसारी पर तीन लाख पद्रह हजार एक सौ तिरासी रुपया, कामेश्वर प्रजापति पर दो लाख तिरासी हजार, खलील अहमद पर दो लाख इकतालीस हज़ार नो सौ छीयानबे रुपए, मारूफ अंसारी पर तीन लाख अंठावान हजार छह सौ पैतालीस रुपए, मोईद्दीन पर चौसठ हजार नौ सौ चौरासी रुपए, मुस्कीन अंसारी पर छप्पन हजार छ: सौ सत्तर रुपए, शिकारी मांझी पर एक लाख सात हजार सोलह रुपए, मोइन अंसारी पर बिरासी हजार एक सौ चौहत्तर रुपए,

मुरारी प्रसाद पर बावन हजार सात सौ छीहत्तर रुपए, चरकू प्रसाद पर बासठ हजार पांच सौ उनचालिस रुपए, इरफान अंसारी पर छियासठ हजार तीन सौ छियासठ रुपए, असगर अंसारी पर पैसठ हज़ार बहत्तर रुपए, रणधीर कुमार पर चौवन हजार एक सौ दो रुपए, भुवनेश्वर कुमार पर एक लाख अस्सी हजार एक सौ बीस रुपए, विजय कुमार पर छियासी हजार पांच सौ सत्रह रुपए बकाया है।

रिकवरी ऑफिसर अभिषेक कुमार ने 2 अगस्त को बताया कि यदि डिफॉल्टर संबंधित शाखा प्रबंधक से मिलकर बैंक में बकाया राशि जमा कर देते हैं तो कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं।

 274 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *