बाज नहीं आये तो उपायुक्त को होगा पत्र प्रेषित-स्वच्छता टीम
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के वार्ड-11 एवं 8 सड़क टोला के बीच सड़क पर घर के दूषित पानी बहाए जाने वाले परिवारों को स्थानीय स्वच्छता टीम द्वारा 24 दिसंबर को अपराह्न चिन्हित किया गया।
चिन्हित परिवारों को घर जाकर चेतावनी दी गई कि कल से यानि 25 दिसंबर से यदि पानी बहाया गया तो विवश होकर स्वच्छता टीम उपायुक्त बोकारो (Deputy Commissioner Bokaro) को शिकायत पत्र प्रेषित करेगा।
जानकारी के अनुसार दूषित पानी बहाने वाले चिन्हित परिवारों में शिक्षक नागेश्वर यादव, धनु रजवार, अनवर अंसारी, सुल्तान अंसारी सहित अन्य कई परिवार शामिल है।
घर घर जाकर चेतावनी देने वाले स्वच्छता टीम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरी नाथ कपरदार, पंसस विदेशी रजवार, शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, धर्मेंद्र कपरदार, संतोष रजवार, पीतांबर कपरदार, संतोष पाल, सुकर रजवार, मुर्सलिम अंसारी आदि मुहल्ले के कई लोग शामिल थे।
222 total views, 1 views today